Short Funny Jokes: एक मच्छर परेशान बैठा था, दूसरे ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे? हंसना-मुस्कुराना हमारे लिए एक बहुत ही अच्छी एक्सरसाइज के रूप में काम करता है। हंसने मुस्कुराने रहने से हम सेहतमंद रहते है और हम मानसिक तौर पर भी स्वस्थ रह पाते हैं। आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स का पिटारा लेकर आये है जिसमे आपको खूब मजा आएगा।
एक मच्छर परेशान बैठा था,
दूसरे ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला – यार गजब हो रहा है।
चूहेदानी में चूहा,
साबुनदानी में साबुन,
मगर मच्छरदानी में आदमी सो रहा है।
एक शराबी ने वकील से पूछा –
मैं शासकीय ठेके से दारू लाकर पीऊं और अगर
पत्नी मुझे रोके तो क्या उसे शासकीय कार्य में
बाधा डालने के लिए सजा हो सकती है…?
वकील ने उसे गले लगाकर कहा –
ऐसा आइडिया तुम्हारे पास आया कहां से…!

शाम खामोश है… पेड़ों पर उजाला कम है,
लौट आए हैं सभी… पर एक परिंदा कम है।
इन पंक्तियों में कवि उस शख्स का इंतजार कर रहे हैं,
जिसको दारु की बोतल लेने के के लिए भेजा है…!
बच्चा (दुकानदार से) – अंकल मैगी दे दो।
दुकानदार – दो मिनट रूको…!
बच्चा -अंकल बनी हुई नहीं चाहिए,
पैकेट दे दो, मैं खुद बना लूंगा…!
आंख का डॉक्टर (महिला मरीज की आंखें चेक करते हुए) बोला –
मैडम, अपने पति को जैसे देखती हो वैसे देखो…!
महिला – लेकिन क्यों…?
डॉक्टर – आंखों में आई-ड्रॉप डालना है…!
रिश्तेदार – और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है…?
पप्पू – बस अंकल,
लॉकडाउन में चलते-चलते बहुत दूर चली गई मुझ से…!
मुझे कुछ लोगों की एक बात बिलकुल पसंद नहीं…
जब पत्नी ने एकबार कह दिया कि…
वो पांच मिनट में तैयार हो जाएगी तो…
उसे ‘हर आधे घंटे में’ रिमाइंड कराने की क्या जरूरत है…!
यह भी पढ़ें Funny Jokes: बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं? संता- यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं, पढ़िए पूरा मजेदार Joke