किचन में की गई इन 5 गलतियों से बढ़ता है वास्तु दोष, कई बार हमारी रसोई की चीजे के स्थान में गड़बड़ी हमारे जीवन के लिए बहुत ही ज्यादा अशोक और बड़ी गलती हो जाती है, इन छोटी-छोटी गलतियां को नजरअंदाज करने से हमें वास्तु दोष और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ता है जो परिवार के सुख-शांति और सुख-समृद्धि को भी बहुत ही प्रभावित करती है आज हम आपके रसोई के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसके बाद आपको भी वास्तु दोष चपेट में नहीं ले पाएगा और आपके भी तररकी के रास्ते खोलने शुरू हो जाएंगे आईए जानते हैं कैसे।

जानिए क्या है वास्तु किचन टिप्स
- वास्तु के अनुसार माना जाता है कि यदि किचन में टपकता नल है तो यह केवल पानी की बर्बादी ही नहीं बल्कि धन और सकारात्मक ऊर्जा को नुकसान पहुंचाना भी है इससे हमारे घर में आर्थिक तंगी और तनाव को बढ़ावा मिलता है इसलिए यदि आपका नल टपक रहा है तो आप इसे तुरंत ही ठीक करें।
- किचन में हमें हमेशा बर्तनों को सीधा रखना चाहिए वास्तु के अनुसार उल्टे बर्तन किचन में रखने से परिवार में अशांति और मानसिक तनाव बढ़ सकता है इसलिए बर्तनों को व्यवस्थित रखें।
- किचन में हमें गंदगी और कचरा नहीं हमने देना चाहिए इससे वास्तु दोष को आमंत्रण मिलता है और यह नेगेटिविटी को भी बढ़ावा देता है किचन में गंदगी रखने से परिवार का स्वास्थ्य बिगड़ता है और ठंड की हानि होती है इसलिए नियमित रूप से अपने किचन की साफ-सफाई करें।
- वास्तु दोष लगने की एक समस्या किचन का स्टोव गैस या चूल्हा हमें भूल से भी गलत दिशा में नहीं रखना चाहिए जैसे उत्तर पूर्व में रखने से वास्तु दोष उत्पन्न होता है और स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं आती है ऐसे में आप अपना गैस चूल्हा दक्षिण पूर्व में ही रखें।
- किचन में टूटे-फूटे हुए बर्तन को तुरंत हटा दे इसे नेगेटिविटी आपके घर की और आकर्षित होती है और घर की समृद्धि में बाधा डालती है टूटे बर्तन के साथ फटे हुए किचन के साफ सफाई वाले कपड़ों को भी हटा दें किचन में कोई भी चीज आपको पुरानी फटी या टूटी नहीं रखनी चाहिए इसे दरिद्रता आती है।
- वास्तु के अनुसार किचन में गहरे रंग जैसे काला गहरा, नीला या गहरा लाल रंग नहीं रखना चाहिए किचन में हल्के रंगों की चीज रखना चाहिए जिससे तनाव और अशांति कम होती है साथ ही वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है।