Gardening TipsGardening Tips

Gardening Tips: जनवरी के महीने में लौकी के पौधे में डाल दें ये चमत्कारिक घोल, यदि आप भी अपने पौधे में अच्छी ग्रोथ देखना चाहते हैं तो आज ही इस फॉर्मूले को अपनाकर आप इसका कमाल देख सकते हैं।

बेल पर लगेंगी ढेरों लौकियाँ

सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों के घर में लगी लौकी के पौधे को खास देखभाल की आवश्यकता होती है। साथ ही इसी समय उसे यदि सारे पोषक तत्व दिए जाएं तो इस मौसम में पौधे बहुत ही अच्छी फल देते हैं। साथ ही उनको उर्वरक मिलने से उनमें पोषक तत्वों की कमी भी नहीं रहती। आज हम आपको एक ऐसे ही घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपका लौकी का सूखा हुआ पौधा भी अनगिनत लौकियों से लग जाएगा। साथ ही इसको आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकेंगे। इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। जिसके कारण यह लौकी के पौधों को बेहतरीन पोषण देने में कारगर होता है।

लौकी के बेल में अनगिनत लौकियाँ लाने के लिए आप इसका इस्तेमाल लौकी के पौधे की जड़ में कर सकते हैं, जिससे आपके लौकी के पौधे बहुत ही तेजी से ग्रो करने लगेंगे और आपके लौकी के पौधे में जबरदस्त बहार आने लगेगी। जिस भी पौधे में लौकी के सूखने फूल गिरने की समस्या आ रही है। उस बेल के लिए भी यह चमत्कारिक घोल बहुत ही असरदार साबित होने वाला है। आइये आपको बताते हैं कि कौन सा है ये घोल और आप कैसे कर सकेंगे इसका इस्तेमाल।

यह भी पढ़ें नींबू की जड़ में डाल दें ये 10 रुपए की चीज, साल भर फलों से लदा रहेगा पूरा पेड़, माली भी नहीं बताएगा ये कमाल का राज

जनवरी में डाल दें ये चमत्कारिक घोल

जनवरी के महीने में अक्सर लौकी के पौधे सूखने और उसमें फल न आने की समस्या बनी रहती है। आज हम आपको जिस घोल के बारे में बताने जा रहे हैं, इससे आपके लौकी के पौधों में फलों की बहार आ जाएगी। इसके लिए आपको नीम की पत्ती हल्दी पाउडर, लहसुन और गोबर के उपले की राख से बने लिक्विड फर्टिलाइजर को तैयार करना होगा। जिससे की बहुत ही बेहतरीन रिजल्ट देखने को मिलेंगे। नीम की पत्ती और हल्दी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो कि आपके पौधे को कीटों से बचाते हैं और फंगस रोगों से दूर रखते हैं। गोबर के उपले की राख में भी पौधों को कीड़ों से दूर रखने की क्षमता होती है। साथ ही यह पौधे की पैदावार को बढ़ाने का भी काम करती है। इस घोल का उपयोग करने से आप इससे बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखेंगे। इसको आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं। आपको बस इन सारी चीजों को आपस में अच्छे से मिलना है और इसे लौकी के पौधे में इस्तेमाल करना है। लौकी के पौधे में इस जैविक लिक्विड फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करने से आपका पौधा बहुत ही तेजी से ग्रो करेगा। साथ ही आपके पौधे में ढेरों लौकियाँ आना शुरू हो जाएगी।

इस तरह करें तैयार

इस लिक्विड फर्टिलाइजर को तैयार करके आप अपने लौकी के पौधे में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके लौकी के पौधे में ढेरों लौकियाँ आना शुरू हो जायेंगी। साथ ही यह घोल आपके पौधे की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भी बेहद ही लाभकारी साबित होगा। इसका उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले एक मुट्ठी नीम की पत्तियां लेनी है। उसके बाद उसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर एक लहसुन की कली को बारीक पीसकर मिला लेना है। फिर इस सारी चीजों को एक लीटर पानी में घोलना है और गोबर के उपले की राख को भी इसमें अच्छे से मिला लेना है। फिर लौकी के पौधे की मिट्टी में निराई-गुड़ाई करके इस घोल को पौधे में डालना है। ध्यान रहे कि आप इसका उपयोग बहुतायात में नहीं करना है। इसका उपयोग महीने में सिर्फ एक बार ही करने से आपको पौधों में बहुत ही अच्छा रिजल्ट देखने के लिए मिलेगा। साथ ही लौकी के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे कि आपके लौकी के पौधे में बहुत सारी लौकियाँ आना शुरू हो जायेंगी और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी।

यह भी पढ़ें हरी मिर्च के पौधे में रॉकेट की स्पीड से उगेंगी मिर्चियाँ, इस घोल के इस्तेमाल से दिखेगा कमाल का असर, जानिए कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *