170 km की स्मार्ट रेंज के साथ Pure EV Etryst 350 बाइक, धांसू फीचर्स के साथ बन रही है नौजवानों की माशूका

170 km की स्मार्ट रेंज के साथ Pure EV Etryst 350 बाइक, धांसू फीचर्स के साथ बन रही है नौजवानों की माशूका, हाल ही में Pure EV Etryst 350 बाइक लॉन्च हुई है इसकी धांसू फीचर्स हर एक व्यक्ति इसे खरीदना पसंद कर रहा है इस बाइक की टॉप स्पीड और रेंज भी काफी ज्यादा बेहतर है जिससे यह बाइक ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो रही है इसकी कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1,49,035 रुपए रखी है।

इस बाइक को आप 30 से 35 हजार की डाउन पेमेंट करके आसान किस्तों में भी अपना बना सकते हैं। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को बढ़िया सर्विस देने के लिए खुद से बना 5 साल/50,000km वारंटी ऑफर करती है, यह ऑफर अपने बैटरी पैक में कंपनी का विश्वास जाहिर करता है, आईये अब इसके एडवांस फीचर्स के बारे में जानते है।

यह भी पढ़ें पैसों की महाबचत करने लांच हुई Komaki TN 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर, अपनी टॉप रेंज से बन रही है लोगों की दिलरूबा

Pure EV Etryst 350 के फीचर्स देखें

 Pure EV Etryst 350 बाइक में आपको एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, 7 इंच का एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ई एबीएस जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, यह इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प साबित होगी।

Pure EV Etryst 350 की रेंज

Pure Etryst 350 को एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कहा जा रहा है। प्योर ईवी का कहना है कि eTryst 350 एक ‘कंप्लीट ई-बाइक’ है। ये 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है, रेंज की बात करे तो 1 बार फुल चार्ज करने पर 170 किमी की दूरी तय कर सकते हैं। बाइक 3.5 kWh बैटरी के साथ आती है।

यह भी पढ़ें पावरफुल स्टोरेज के साथ सस्ती कीमत में कंपनी ने लांच किया Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन, देखें एडवांस फीचर्स और कैमरा क्वालिटी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *