MP के जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, आइये आपको बताते हैं क्या रहेगा आपके जिलों का हाल।
MP के जिलों में होगी झमाझम बारिश
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं। जिस कारण मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओले गिरने की संभावना पर बनी हुई है। कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगर 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान लगाया जा रहा है।

20 मार्च से 23 मार्च के दौरान पूर्व मध्य भारत में कई हिस्सों में बिजली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी जा सकती है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 मार्च को मौसम साफ रहेगा लेकिन उसके बाद मौसम में फिर बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 19 और 20 मार्च को कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
इन जिलों में दिखेगा मौसम का असर
मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मार्च को मध्य प्रदेश के जिलों में गरज चमक के साथ येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, अनूपपुर, जबलपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा, सागर, पटना जिलों में तेज हवाओं का रुख हो सकता है। साथ ही बालाघाट, सिवनी, मंडला जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश भी देखी जाएगी। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, अशोक नगर, मंडला, पन्ना, सागर, डिंडोरी, मैहर जिले में गरज चमक के साथ हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है जिस कारण यहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
इस कारण हो रहा है बदलाव
बंगाल की खाड़ी में कई सारे सिस्टम एक साथ एक्टिव हो रहे हैं जिसके कारण यह बदलाव देखे जा रहे हैं। इन बदलाव के चलते मौसम विभाग ने कई सारे जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अनुमान भी लगाया है। जिसके कारण मध्य प्रदेश के कई जिलों को येलो और ऑरेंज अलर्ट से सावधान किया गया है। कुछ दिनों में मध्य प्रदेश में मौसम का बदलाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
यह भी पढ़ें गर्मियों में कूलर पंखे की छुट्टी कर देगा ये शानदार रंगीन पेंट, घर बैठे मिलेगा AC जैसी ठंडक का एहसास