Funny Jokes

Funny Jokes: सुहागरात को दूल्हा अपनी बीवी की गोद में सिर रखकर लेटा था….दूल्हा- अगर मैं मर गया तो? कई लोग अपने जीवन में कामों से होने वाले तनाव से ग्रसित रहते हैं और वह हंसना-मुस्कुराना भूल जाते हैं ऐसे में जोक्स और चुटकुले आपका मनोरंजन करने के साथ-साथ आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखते हैं और आपका मूड फ्रेश करते हैं जिससे आपकी एक तनाव मुक्त जीवन जी पाते हैं आज हम भी आपके लिए मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आपको खूब मजा आने वाला है।

सुहागरात को दूल्हा अपनी बीवी की गोद में सिर रखकर लेटा था….
दूल्हा- अगर मैं मर गया तो?
दुल्हन- ऐसा मत कहो जानू।
दूल्हा- अरे बताओ न अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?
दुल्हन- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे?
बेचारा दूल्हा अभी भी सदमे में है !!!

पत्नी- अगर मैं 4 -5 दिन घर में न दिखूं तो आपको कैसा लगेगा?
पति (खुशी से)- अच्छा लगेगा
फिर तो पत्नी उसे सोमवार को भी ना दिखी, मंगलवार को भी नहीं दिखी
बुधवार को भी नहीं, गुरुवार को भी नहीं दिखी,
शुक्रवार को जब आंख की सूजन कम हुई तो दिखाई देना शुरू हुई……

यह भी पढ़ें Pati-Patni Funny Jokes: पत्नी- जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं, पति की बात सुनकर आप भी लगाएंगे हंसी के जोरदार ठहाके

एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया
‘लफ्ज तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालू क्या’
लड़की बोली- ‘हाथ मेरे, गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालू क्या’?

जीजा- लड़कियां लव मैरिज क्यों करती हैं?
साली- ताकि अनजान नमूना मिलने से अच्छा है जाना पहचाना कमीना मिल जाए
साली- अच्छा फिर लड़के लव मैरिज क्यों करते हैं?
जीजा- एनाकोंडा मिलने से अच्छा है कि पहले से पाली हुई नागिन मिल जाए…..

गर्लफ्रेंड- मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
ब्वॉयफ्रेंड- थोड़ा टाइम निकाल कर ब्रश कर लिया करो,
हजारों मासूमों की जान बच जाएगी…

शादी एक ऐसा दिन है
जब लड़का स्टेज पर अपनी दुल्हन के साथ 
बैठे हुए दूसरी लड़कियों को देखकर सोचता है
अचानक इतनी सुंदर लड़कियां कहां से आ गईं,
आज से पहले कहां मर गई थीं……

यह भी पढ़ें Hindi Funny Jokes: टीटू- मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, मम्मी- वह कब से परी हो गई? टीटू की मजेदार बात सुनकर नहीं होगी हंसी काबू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *