गर्मियों में रुके हुए पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए माली ने बताया अपना सीक्रेट फार्मूला, अपनाते ही खिलखिलायेंगे पेड़-पौधे आइये आपको बताते हैं किस तरह इसको कर सकते हैं इसका इस्तेमाल।
गर्मियों में भी हरे-भरे रहेंगे आपके पौधे
गर्मियों में अक्सर लोगों के घर और गार्डन में लगे हुए पौधे झुलसने लगते हैं और उनकी ग्रोथ भी नहीं बढ़ पाती है। जिसके कारण वह कई बार अपने माली से महंगी-महंगी खाद और फर्टिलाइजर मंगा कर पौधों में डलवाते हैं। जिससे उनके पौधे और भी ज्यादा बेजान होने लगते हैं पौधों में पोषक तत्व न मिल पाने के कारण वह सूखने और झुलसने लगते हैं।

आज हम आपको गर्मियों में रुके हुए पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए एक ऐसा माली का सीक्रेट फार्मूला बताने जा रहे हैं जिनको करते ही आपके पौधे गर्मियों में भी खिलखिलाने लगेंगे और जिन पौधों में फूल नहीं आ रहे हैं उन पौधों की ग्रोथ भी तेजी से होगी। आइये आपको बताते हैं किस तरह आप घर पर ही अपना सकते हैं यह सीक्रेट फार्मूला।
इस तरह करें पौधों की देखभाल
गर्मियों में पौधों की उचित देखभाल करना बहुत ही आवश्यक होता है हमें यह पता होना चाहिए कि पौधों के झड़ने और मुरझाने का कारण क्या है। यदि आप यह जानते हैं तो इस तो आप अपने किचन में रखे हुए कई चीजों की मदद से अपने पौधे को हरा भरा और घना बना सकते हैं। केमिकल खादों का इस्तेमाल करने से पौधे और भी ज्यादा बेजान होने लगते हैं साथ ही उनके पोषक तत्व छिनने लग जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे आप घर पर ही तैयार कर सकेंगे इसमें किसी भी प्रकार का केमिकल भी नहीं आएगा।
माली का ये सीक्रेट फार्मूला कराएगा पौधों की ग्रोथ
- गर्मियों में इस लिक्विड खाद को बनाने के लिए आपको तरबूज के छिलके, गुड़, गाय का गोबर और पानी की आवश्यकता होगी।
- इन चीजों से आप घर पर ही लिक्विड खाद बना सकते हैं इसके लिए आप तरबूज के छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट ले ।
- उसके बाद एक बाल्टी पानी में इन छिलकों को 24 घंटे के लिए डालकर छोड़ दें।
- फिर इस बाल्टी में गुड़ और गोबर की खाद मिलायें उसके बाद आप इसे कम से कम 5 से 6 दिनों के लिए ऐसे ही रखे रहने दे।
- इस मिश्रण को रोजाना लकड़ी की सहायता से थोड़ा-थोड़ा हिलाते रहे।
- इसके बाद आपकी लिक्विड खाद बनाकर तैयार हो जाएगी फिर आप इसे छान कर इसका उपयोग अपने पौधों की जड़ों में निराई-गुड़ाई करके कर सकते हैं।
- इससे आपके पौधों को पोषक तत्व मिलेंगे साथ ही गर्मियों से भी आपके पौधों का बचाव होगा।